Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़देश

केंद्र की टीम ने जांचा लक्सर में बाढ़ से हुआ नुकसानकेंद्र की टीम ने जांचा लक्सर में बाढ़ से हुआ नुकसान

 

रुड़की। केंद्र की विशेष टीम ने डीएम के साथ लक्सर में बाढ़ प्रभावित रहे गांवों का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ से खराब हुई फसलों को देखकर किसानो के नुकसान की जानकारी ली। टीम ने बताया कि नदी, नाले और पुलिया बंद होने से बरसाती पानी की निकासी नहीं हो सकी है। इसीलिए बाढ़ से नुकसान का दायरा बढ़ा है। पिछले महीने सोलानी नदी का तटबंध टूटने से लक्सर में भीषण बाढ़ आ गई थी। किसान, मजदूर, व्यापारी सबको इससे बड़ा नुकसान हुआ है। केंद्र की विशेषज्ञ टीम कई दिन से जिले में हुए नुकसान का डाटा जुटा रही है। बुधवार को टीम डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल के साथ लक्सर पहुंची और बाढ़ग्रस्त हुसैनपुर, ऐथल बुजुर्ग, बुक्कनपुर, खानपुर आदि गांवों का दौरा किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *