Tuesday, May 21, 2024
उत्तराखंड

आपदा पीड़ित परिवारों के लिए भेजी राहत सामग्री

हरिद्वार। बारिश और बाढ़ से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों को स्पर्श गंगा और गंगा परिवार के संयुक्त तत्वावधान में राहत सामग्री भेजी गई। कार्यक्रम प्रभारी रीता चमोली ने बताया कि स्पर्श गंगा टीम लगातार प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों के घरों से प्रशासन के सहयोग से पानी निकलवा रही है, लोगों को भोजन पहुंचा रही है। पानी के टैंकरों की व्यवस्था करवा रही है। सेवा के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए स्पर्श गंगा प्रहरी पीड़ित परिवारों के घरों पर जाकर, लक्सर, लंढौरा, मिलाप नगर, राजेंद्र नगर, सुभाष नगर कृष्णा नगर, शास्त्री नगर, आजाद नगर, पनियाला, शिवपुरम, पाडली गुज्जर आदि में राहत सामग्री(सूखा राशन) पहुंचाएंगे।
राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. आरुषि निशंक के नेतृत्व में स्पर्श गंगा टीम जगह जगह उन परिवारों को चिह्नित कर रही है जो आपदा से प्रभावित हुए है। इस मौके पर सावित्री मंगला, हेमा बिष्ट, मनु रावत, तृप्ति कंसल, गीता कार्की, आशा धस्माना, दमयंती नेगी, नीता रानी, प्रभा भट्ट, मीतुषि, रश्मि कश्यप, पुष्पा बुड़ाकोटी, कमला कैन्थोला, मीनाक्षी तोमर, सरोजनी जदली, किरण सिंह, रेखा नेगी, आरती बोखण्डी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *