Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

विधायक-मेयर में जुबानी जंग

रुड़की। मेयर गौरव गोयल का कहना है कि पच्चीस जुलाई को होने वाली बोर्ड बैठक में लीज संबंधी चालीस प्रस्ताव रखे जाएंगे। रुड़की में नाला सफाई काम देर से शुरू होने पर उन्होंने कुछ पार्षदों पर निशना साधा। विधायक भी उनके निशाने पर रहे। नगर निगम कार्यालय में पत्रकार वार्ता में मेयर ने कहा कि बोर्ड बैठक में लीज मामलों के साथ ही प्राकृतिक आपदा में जलभराव की जो समस्या आई उससे भविष्य में निपटने के लिए कुछ उपकरण खरीदने का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने कहा कि फरवरी में हुई बोर्ड बैठक में भी इससे संबंधित प्रस्ताव रखे गए थे। जिसे कुछ पार्षदों ने गिरा दिया। उस समय नाला गैंग का प्रस्ताव भी कई पार्षदों ने गिरा दिया। विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि मेयर बोर्ड के संरक्षक होते हैं। वह पार्षदों में सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे हैं। बोर्ड बैठक में होने वाले हंगामे के कारण उन्होंने जाना ही छोड़ दिया है। विकास कार्यों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। वह लगातार काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *