Friday, May 17, 2024
उत्तराखंड

चौबिस घंटे बाद हुई बिजली आपूर्ति सुचारू

हरिद्वार। कनखल और ज्वालापुर क्षेत्र में 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप होने से करीब 280 परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली सप्लाई बाधित होने से जहां कनखल इंद्रा बस्ती के करीब 80 परिवारों को दिक्कतें उठानी पड़ी। तो वहीं ज्वालापुर शारदा नगर के ए और बी क्लस्टर के 200 परिवारों की कठिनाई बढ़ गई। दोनों क्षेत्रों में ऊर्जा निगम को बिजली सप्लाई चालू करने में 24 घंटे का समय लग गया।
कनखल इंद्रा बस्ती में बिजली आपूर्ति ठप होने बाद जन अधिकार संगठन के सदस्यों ने कनखल बिजली घर पर धरना देते हुए बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। वहीं शारदा नगर के कलेक्टर ए और बी की आर्य नगर सब स्टेशन से बिजली सप्लाई बाधित होने पर सामाजिक संगठन ने जेई पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चौ. चरण सिंह ने बताया की सब डिवीजन के जेई ने जनता को फाल्ट की गलत जानकारी देकर गुमराह किया है। जेई की लापरवाही के कारण शारदा नगर वासियों को 24 घंटे के अंतराल में पानी और बिजली की बहुत परेशानी हुई। इस कारण अधीक्षण अभियंता से कार्रवाई की मांग की है। वहीं कनखल एसडीओ वेद प्रकाश ने बताया की कांवड़ियों के वाहनों से बिजली की लाइनें टूट गई थी। इस कारण लोगों की सुरक्षा के लिए बिजली की सप्लाई बाधित रही। भीड़ कम होने के बाद बिजली की सप्लाई सुचारू कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *