Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंड

जलभराव के कारण घर में फंसे परिवार का सफल रेस्क्यू

देहरादून

। मध्य रात्रि जनपद हरिद्वार में जलभराव वाले क्षेत्रों में गतिमान रेस्क्यू ऑपरेशन में व्यस्त एसडीआरएफ को आदर्श कॉलोनी, लक्सर में जलभराव के कारण एक परिवार के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई। इस दौरान टीम के सदस्य मौके पर पहंुचे तो पता चला की वहां पर दिव्यांग व्यक्ति बिस्तर पर लेटा है। यहां मिली सूचना पर एसडीआरएफ फ्लड रेस्क्यू टीम मय राफ्ट एवं अन्य आवश्यक रेस्क्यू उपकरण तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई। इस दौरान घटनास्थल पहुंचकर टीम द्वारा देखा गया कि रेस्क्यू किये जाने वाले परिवार का घर जलमग्न हो गया है। इस दौरान टीम के सदस्यों ने घर के अंदर जाकर देखा तो दृश्य विचलित करने वाला था। कमरे में बिस्तर पर एक दिव्यांग व्यक्ति लेटा हुआ था और पूरे कमरे में पानी घुसा हुआ था। घर पर अन्य एक बुजुर्ग व्यक्ति और तीन महिलाएं थी। टीम के सदस्यों ने बताया कि जलभराव लगातार बढ़ रहा था परन्तु वह सब किसी सुरक्षित जगह पर स्वयं जाने में असमर्थ थे। इस दौरान एसडीआरएफ टीम के सदस्यों द्वारा परिवार का हौसला बढ़ाया गया और एसडीआरएफ जवान द्वारा मानवता की मिसाल पेश करते हुए दिव्यांग व्यक्ति को कंधे पर उठाकर जलमग्न मार्ग पर पैदल चलकर राफ्ट तक पहुंचाया गया। इस दौरान तत्पश्चात समस्त परिवार को राफ्ट के माध्यम से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *