Tuesday, May 21, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

मानवधिकार एंव समाजिक सुरक्षा प्रहरी के तत्वाधान मे पर्यावरण सुरक्षा हेतू किया पौधारोपण

Raju yadav

सम्भल : मानवधिकार एंव समाजिक सुरक्षा प्रहरी के तत्वाधान मे पर्यावरण सुरक्षा हेतू सदस्यो ने पौधारोपण करके समाज को संदेश दिया कि सभी को अपने सुंदर भविष्य के लिए अधिक से अधिक पौधो को लगाना चाहिए ताकि हे तरोताजा हवा मिल सके।
गुरूवार को समाजिक सुरक्षा प्रहरी के सदस्य मडल अध्यक्ष नेहा मलय पे कहा कि अपनी धरती को हरा भरा बनाये रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है।वही नगरो मे पार्का की सख्य मे भी वुद्वि होनी चाहिए जिससे लोग सुबह शाम टहलने जा सके ताजी हवा ग्रहण कर सके निरन्तर पेड कटान की समस्या घातक सिद्व होगी डा0 रितू सक्सैना ने कहा कि प्रथवी की सुरक्षा के लिए वुक्षो को होना अति अवश्यक है। कारखाने फैक्ट्रीयॉ कलोनी व सडके बनाने की आड मे लगातार पेड काटे जा रहे है।हम अपने पैरो पर स्वय कुल्हाडी मार रहे है।सौचो और विचार करो तुम बेहतर कल तमाशा करो खुब खुब हो पौधारोपण एैसा भरसक प्रयास करोइस मौके पर दीपा वार्ष्णेय, सीमा, पुनम, करूणा, आशा, सजंय, राहुल, बीना कमलेश, ब्रजवाल, दीपक मिन्टू, आदि मौजुद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *