Saturday, May 18, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी ने शादी अनुदान के संबंध में समीक्षा बैठक की

Rahul Kumar

उत्तर प्रदेश/बहजोई – गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने शादी अनुदान के संबंध में समीक्षा बैठक की जिसमें जिला अधिकारी ने बताया की पात्र लाभार्थियों के फार्म भरा कर उन्हें पेंशन समय से दिया जाए और उन्होंने कहा जिन लोगों ने शादी अनुदान का फार्म 90 दिन पूर्व शादी से ऑनलाइन किया है उसका सत्यापन कराया जाए 90 दिन पूर्व फार्म ऑनलाइन किया गया था उसकी शादी हुई या नहीं हुई अगर उसकी शादी नहीं होती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए की जो भी वृद्धा पेंशन राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना शादी अनुदान के फार्म की पेंडेंसी आपके ब्लॉक स्तर पर नहीं रहे और जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए तहसील लेवल पर कोई भी टेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए और योजना का लाभ प्रत्येक गरीब नागरिक को मिलना चाहिए और जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के संबंध में चर्चा की जिसमें जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए की शादी की जाने की तैयारी शुरू कर ली जाएं जगह स्थल देख कर भव्य शादी का आयोजन किया जाए और जिलाधिकारी ने सभी ई ओ को निर्देशित किया की बारिश के मौसम में शहर के अंदर नाले चोक नहीं होने चाहिए और पानी का भराव नहीं होना चाहिए और अपने अपने नगर पालिकाओं में चौराहे पार्क किसी एक सार्वजनिक स्थान का सुंदरीकरण कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी उपजिलाधिकारी महेश प्रसाद दीक्षित डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार परियोजना निदेशक डीआरडीए जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन सभी खंड विकास अधिकारी सभी ई ओ एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *