Tuesday, April 30, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़उत्तर प्रदेशप्रदेश की खबरें

महिला कोच में पुरुष यात्रियों के घुसने से महिलाओ का हंगामा

शारिक

नजीबाबाद। कोलकत्ता जम्मूतवी एक्सप्रेस के महिला कोच में पुरुष यात्रियों के घुसने से महिलाओ ने हंगामा कर नाराजगी जताई। इससे हरकत में आई पुलिस ने नजीबाबाद स्टेशन पर यात्रियों को उतार कर पुरुष कोच में भेजा। काफी देर हंगामा चलाने से ट्रेन में काफी देर तक नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।
कलकत्ता से चलकर जम्मू जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस में सोमवार को काफी भीड़ थी। जगह न होने की वजह से पुरुष यात्री महिला कोच में सवार हो गए। महिलाओं ने विरोध किया लेकिन यात्री उनसे भिड़ने लगे। काफी कहासुनी हुई तो एक युवक ने महिला के साथ अभद्रता कर दी। खफा महिलाओं ने रेल व पुलिस अफसरों से हेल्पलाइन पर शिकायत की। मुरादाबाद कंट्रोल रूम तुरंत हरकत में आ गया। कंट्रोल रूम ने नजीबाबाद स्टेशन पर जीआरपी-आरपीएफ थाने को कोच से पुरुष यात्री उतारने के निर्देश दिए। जम्मूतवी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले ही आरपीएफ व जीआरपी के पुलिसकर्मी तैनात हो गए। पुलिस कर्मियों ने महिला-लगेज कोच से पुरुष यात्रियों को लताड़ लगाई। पुलिस ने पुरूष यात्रियों को दूसरे कोच में बैठाकर ट्रेन रवाना की। इसके बाद रेल व पुलिस अफसरों को ट्रेन रवाना करने की रिपोर्ट दी। कंट्रोल रूम ने आगे के स्टेशनों को जम्मूतवी एक्सप्रेस में एहतियात बरतने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *