Saturday, May 18, 2024
देशराष्ट्रीयहोम

कश्मीर में मारे गये आतंकियों के पास पाकिस्तानी सिगरेट व मुद्रा मिली

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के वनिगम पयीन क्रीरी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया, जब आतंकवादियों ने बलों के एक दल पर गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई की गई। यह दोनों आतंकी लश्कर ए तैय्यबा से जुड़े हुए थे। इनकी पहचान शाकिर मजीद नजर और हनान अहमद शाह के रूप में हुई है। दोनों दक्षिण कश्मीर के शोपियां के रहने वाले थे। करीब एक महीना पहले ही ये आतंकी संगठन में शामिल हुए थे। घटनास्थल से दोनों आतंकवादियों के शव, दो एके रायफल,छह एके-47 मैग्जीन, 159 एके-47 गोलियां, दो हथगोले, खाने का सामान, पाकिस्तानी सिगरेट, और 660 रुपये पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई।
घाटी में पिछले 24 घंटों में यह दूसरी मुठभेड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *