Wednesday, May 1, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

शहर में मीट की दुकाने बंद कराने के लिए दिया ज्ञापन-

Hariom giri

रुड़की – कावड़ मेला शुरू हो चुका है लेकिन शहर में अभी भी मीट की कई दुकानें खुली हुई है कावड़ मेले के दौरान इन दुकानों को बंद कराने के लिए भाजपा अटल सेना के कार्यकर्ताओं ने आज तहसीलदार रुड़की मंजीत सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि पिछले साल कावड़ मेले के दौरान सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सती मोहल्ला में मीट की सभी दुकाने बंद कराई गई थी लेकिन इस बार यह दुकाने खुली हुई है इनको जल्दी ही बंद कराया जाए 

भाजपा अटल सेना के जिला अध्यक्ष महंत विशाल पूरी ने बताया कि 29 जुलाई को भूमिया खेड़ा की विशाल कावड़ इन मीट की दुकानों के बाहर से ही निकलेगी यह दुकाने क्योंकि अभी भी खुली हुई है इससे हिन्दुओ की भावनाएं आहत हो रही है इन दुकानों को तत्काल बन्द कराया जाए और भूमिया खेड़ा की कावड़ को पुलिस सुरक्षा उपलध कराई जाए इस मौके पर महंत विशाल पूरी,रजत गिरी,अर्जुन गिरी,दुष्यंत गुज्जर मुंडलाना,बसंत रोड़ जोगेंद्र कुमार,निर्दोष पंवार,शिवा गिरी और पुलकित आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *