Saturday, May 18, 2024
होमप्रमोशन

2024 में होने वाले कैंपेन की तैयारियों में जुटे बाइडन

राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा कर दी है कि वह चुनाव में शामिल होंगे, लेकिन इसके साथ ही कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। 2024 के कैंपेन के बारे में कई अनसुलझे सवाल हैं जैसे कि इसका प्रबंधन कौन करेगा? यह कहां आधारित होगा? वह आखिरकार इसे कब आधिकारिक बनाएंगे?
सलाहकारों ने लंबे समय से कहा है कि उन्होंने मार्च के बाद कुछ समय तक इंतजार करने के बारे में सोचा है, जब साल की पहली फंडिंग समाप्त होगी, उसके बाद ही इसको लेकर कुछ सोच-विचार किया जाएगा। साथ ही, सलाहकारों का कहना है कि बाइडन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में आकर कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही अपने 2024 कैंपेन की घोषणा कर दी है। वाशिंगटन में एक डेमोक्रेटिक रणनीतिकार ब्रैड बैनन ने कहा, ष्जितने समय बाइडन व्हाइट हाउस में अपने कर्तव्यों पर केन्द्रीत रहेंगे, उतना ही अच्छा वो अपने कैंपेन को लेकर सोच सकेंगे। उन्होंने कहा, बाइडन के सहयोगी इस बात से अवगत हैं कि ट्रम्प को एक पोर्न अभिनेता को गुप्त धन के भुगतान में उनकी भूमिका के लिए आरोपित किया गया है। बाइडन का आंतरिक राजनीतिक दायरा पहले दिन से अभियान की रणनीति पर अमल करने की योजना बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *