Thursday, May 16, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

नटराज पूजन और कला गुरू सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ

देहरादून – संस्कार भारती देहरादून महानगर इकाई की ओर से रविवार को पूजन और कला गुरू सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली तीन शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। रविवार को डीबीएस पीजी कॉलेज के सभागार में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य वीसी पांडे ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि संस्कृति और अपनी कलाओं से जुडऩे के लिए सभी को आगे आना चाहिए। छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गायन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और नए सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया। संस्कार भारती के महानगर इकाई के अध्यक्ष लाल देव पांडे ने सभी का आभार जताया। लक्ष्मी मिश्रा ने गुरु वंदना की प्रस्तुति जबकि, संध्या जोशी की ओर से नटराज स्तुति पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सोनल वर्मा ने नटराज पूजन और गुरु पूर्णिमा का महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि गुरु ही जीवन पद को मार्गदर्शन और प्रकाशमान बना सकते हैं।सोनल वर्मा के शिष्यों ने शिव स्त्रोत्रम वंदना प्रस्तुत स्तुति की गई। प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इसके अलावा अतुलनीय कार्य के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। संगीत में लक्ष्मी मिश्रा, अभिनय और नाटक में सुरमई परचा, कला चित्रकला में मिनर्वा कॉलेज की प्रिंसिपल संतोष कोहली को सम्मानित किया गया।पद नियुक्ति पर पदाधिकारियों बधाई दीकार्यक्रम में संस्कार भारती के सदस्यों ने महानगर इकाई के सदस्य बलदेव पाराशर को जिला संयोजक, राजेश थापा को प्रांतीय कोषाध्यक्ष, भवानी प्रताप सिंह को वाकणकर जन शताब्दी का संयोजक बनने पर बधाई दी। सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।ये भी रहे मौजूद संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष सतीश कुमार माथुर, सविता कपूर, राजेश थापा, अशोक शर्मा, बलदेव पाराशर, रोशनलाल अग्रवाल, मनाली शर्मा, वीके बंसल, मोना कौल, मधु मारवाह, अनुराधा पिपलानी, अरुणा चावला, सावित्री काला, शालिनी, रितु गोयल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *