Tuesday, June 18, 2024
उत्तराखंड

अचानक आ धमका पति तो महिला ने प्रेमी पर जड़ा लूटपात का आरोप

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में पति के अचानक घर आ धमकने पर पत्नी ने प्रेमी पर ही लूट के मकसद से घर में घुसने का आरोप जड़ दिया। कोतवाली पहुंचने पर जब अनभिज्ञ पति युवक पर लूट का मुकदमा दर्ज कराने का दबाव बनाने लगा तब पुलिस ने उसे हकीकत पेश कर दी। जिसके बाद पति चुपचाप वापस घर चला गया। हालांकि पुलिस ने युवक का शांतिभंग में चालान काटा। क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता की सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर चंद कदम की दूरी पर रहने वाले युवक से दोस्ती हो गई थी। 25 वर्षीय महिला से युवक की मैसेज पर रोजाना बातचीत होने लग गई। सोमवार को महिला ने पति के घर न होने पर प्रेमी को घर बुला लिया। हालांकि कुछ देर बाद पति अचानक घर आ धमका। युवक को देखकर अवाह रह गए पति ने जब पूछा तब महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। महिला ने आरोप जड़ा कि उसे बंधक बनाकर युवक घर में लूटपाट करना चाहता था। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस भी दौड़कर पहुंच गई। युवक को कोतवाली लाया गया। पुलिस ने जब पूछताछ की तब युवक ने पूरी सच्चाई बयां कर दी। बकायदा मैसेज पर होने वाली चैटिंग भी पेश कर दी। पुलिस को माजरा समझते देर न लगी। इधर, पति युवक के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गया। पहले तो पुलिस ने उसे समझाना चाहा लेकिन जब वह टस से मस नहीं हुआ तब पुलिस ने उसकी पत्नी का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया। युवक की चैटिंग जब दिखाई तब पति उल्टे पांव अपने घर वापस लौट गया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि युवक का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *