Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

आयुर्वेद विवि शिक्षणेत्तर कमचारी संघ ने दो घंटे तक किया कार्यबहिष्कार

हरिद्वार। आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने ऋषिकुल एवं गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन के दूसरे चरण में दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया। जिसके चलते ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में इलाज को पहुंचे मरीजों को दवाई लेने के लिए दो घंटे का इंतजार करना पड़ा। आयुर्वेदिक विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने पूर्व निर्धारित आंदोलन कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों की पदोन्नति, गोल्डन कार्ड, मृतक आश्रित की नियुक्ति, उनके देयक, वेतन समय से मिलने जैसी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी थी। शुक्रवार को आंदोलन के दूसरे चरण में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के बैनर तले ऋषिकुल एवं गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में दो घंटे के कार्य बहिष्कार के साथ धरना प्रदर्शन किया।
विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के महिला उपाध्यक्ष आनन्दी शर्मा, लक्ष्मी उनियाल, संरक्षक रमेश चंद्र पंत, कोषाध्यक्ष अनिल नेगी, उप सचिव छत्रपाल सिंह चौहान ने कहा कि कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है न तो समय से वेतन मिलता है और न ही कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड भी नहीं बनाए गए हैं। इस दौरान कर्मचारियों ने नारे लगाते हुए ओपीडी, चिकित्सालय, परिसर निदेशक कार्यालय में रैली निकालते हुए आयुर्वेद विवि से ऋषिकुल चिकित्सालय, गुरुकुल चिकित्सालय एवं कालेज को बाहर करने की मांग की।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार, दिलबर सिंह सत्कारी, सुदामा जोशी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के सलाहकार विवेक जोशी, उपसचिव सुमित कुमार ने कहा कि आयुर्वेद विवि जब से बना है तभी से वेतन भत्तों, पदोन्नति, सेवानिवृत्त कर्मचारियों और मृतक आश्रित की नियुक्ति देयकों में विलंब हो रहा है। जिसके लिए डीडीओ कोड बहाल किया जाना चाहिए। जिससे सभी समस्याओं का हल हो जाएगा। गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं, कर्मचारियों की पेंशन, देयक समय से नहीं मिलते मृतक आश्रित की नियुक्ति देयकों का भुगतान जल्द किया जाना चाहिए। धरना प्रदर्शन करने वालों ऋषिकुल, गुरुकुल, आयुर्वेद विवि दिनेश लखेड़ा, राजेन्द्र तेश्वर, नीटू घागड़, पुष्पा, प्रियंका आर्य, भारती, पूजा पोखरियाल, विवेक तिवारी, रोहित, रश्मि, कविता, शोभा, स्वाति, मीनाक्षी, सुमित, दीपक, ज्योति, नीलम, दयाल सिंह, प्रवीण, सतीश, केएन भट्ट, समीर पांडेय, सुनीता तिवारी, छत्रपाल सिंह, विनोद, चन्द्रप्रकाश, प्रियंका, स्मिता, वंदना, विमला, डोली, हरीश चंद्र गुप्ता, जगजीत कैंतुरा, राकेश चंद्र, उत्तम कुमार, राजपाल सिंह, राकेश चन्द्र, मनीष, ताजबर सिंह, कश्मीरी लाल, रमेशचंद्र पंत, लोकेंद्र, संदीप, धुर्व, अरुण, अमित, कांता, कला, नित्या, ममता, मनीषा, मनोज पोखरियाल, सुनील, प्रमोद, अमित लाम्बा, उपासना, नीमा, नाथी, दयाल, जोहर सिंह, नवीन, रोहन, इत्यादि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *