Monday, May 20, 2024
उत्तराखंड

.32 बोर की पिस्टल के साथ आईटीआई छात्र समेत दो गिरफ्तार

हरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग जगह से दो संदिग्धों को दबोचा है। जिनमें आईटीआई छात्र से 0.32 की पिस्टल और दूसरे से चाकू बरामद किया है। आईटीआई छात्र ने पिस्टल बौंगला निवासी व्यक्ति से खरीदना बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस अब पिस्टल बेचने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गयी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस को देखकर घबराकर वापस बाइक मोड़ कर भागने लगा। जिस पर पुलिस को शक होनेे पर उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 0.32 बोर की एक पिस्टल बरामद हुई। युवक से पिस्टल के सम्बंध में जानकारी मांगने पर कोई जवाब नहीं दे सका। पुलिस आरोपी को लेकर कोतवाली पहुंची। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अभिलक्ष्य चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी ग्राम अलीपुर बहादराबाद हरिद्वार बताते हुए जानकारी दी कि वह जमालपुर में आईटीआई कर रहा हैं और पिस्टल उसने बौंगला बहादराबाद निवासी शख्स से खरीदना बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने क्षेत्र से ही गश्त के दौरान एक संदिग्ध को दबोच कर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अनुज पुत्र बृजपाल निवासी बाल्मिकी बस्ती ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने के बाद अब आईटीआई छात्र को पिस्टल बेचने वाले आरोपी की तलाश में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *