Monday, May 20, 2024
देश

रूस के फाइटर जेट ने अमेरिका का सैन्य ड्रोन गिराया, तनाव

रूस का एक फाइटर जेट 14 मार्च देर रात अमेरिका के हाईटेक रीपर ड्रोन से टकरा गया। अमेरिकी फौज ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, दोनों ही देशों ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। जहां ये घटना हुई, वो इलाका यूक्रेन बॉर्डर के काफी करीब है। क्या रूसी लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी ड्रोन को क्रैश कराया? यूक्रेन युद्ध के बीच ब्लैक सी में रूसी जेट का एक अमेरिकी ड्रोन से टकराने की घटना ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। इस घटना पर अमेरिकी सेना ने कहा कि एक रूसी लड़ाकू जेट ने ब्लैक सी के ऊपर एक अमेरिकी ड्रोन पर ईंधन डाला और फिर उससे टकरा गया, जिससे ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ब्लैक सी में हुई ड्रोन घटना के बाद अमेरिका और रूस में तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। रूस काला सागर के ऊपर हुई लड़ाकू जेट और अमेरिकी सैन्य ड्रोन से जुड़ी घटना को उकसावे के रूप में देखता है। रूस की आरआईए राज्य समाचार एजेंसी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में रूसी राजदूत अनातोली एंटोनोव का हवाला देते हुए ये बात कही। इससे पहले अमेरिका ने रूसी राजदूत अनातोली एंटोनोव को तलब किया और कहा कि अमेरिकी विमानों का रूसी सीमा के पास होने से कोई लेना-देना नहीं है। एंटोनोव ने कहा, रूस अमेरिका से टकराव नहीं चाहता है। हम इस घटना को एक उकसावे के रूप में देखते हैं। रूस ने इस बात से भी इनकार किया है कि कोई संपर्क किया गया था। साथ ही कहा कि ड्रोन युद्धाभ्यास के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *