Saturday, May 18, 2024
देशराष्ट्रीयसमाचार

औरत फिल्म से हुई थी होली की शुरुआत

बॉलीवुड का एक दौर ऐसा भी होता था जब फिल्मों में होली का एलिमेंट बहुत महत्वपूर्ण माना जाता था। होली के गाने, होली का कोई फिल्म सिक्वेंस या होली के दिन आने वाले फिल्म में कोई बड़ा ट्विस्ट ही फिल्म की जान हुआ करते थे। जरा सोचिए ऐसा न होता तो क्या फिल्म शोले का ‘होली कब है’ वाला डायलोग यूं ही फेमस हो जाता। एक होली का सीन गढ़ने के लिए फिल्मकार दिनों दिन इंतजार करते थे या बड़े बड़े रिस्क भी मोल ले लेते थे। क्या आप जानते हैं फिल्मों में होली का सीन रखने की शुरूआत कब हुई थी। बॉलीवुड की फिल्में भी जब रंगीन नहीं हुई थी तब से हिंदी फिल्मों में होली के रंग और गुलाल उड़ते रहे हैं। ये बात साल 1940 की है। जब एक फिल्म रिलीज हुई थी, नाम था ‘औरत’। इस फिल्म में पहली बार होली का सीन रखा गया था। ये बात अलग है कि फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट होने की वजह से होली के रंग नहीं दिख पाए थे। मशहूर फिल्म निर्देशक महबूब खान ने इस फिल्म का कुछ समय बाद यानी कि साल 1957 में रीमेक बनाया, फिल्म ‘मदर इंडिया’ के नाम से। ये फिल्म सुपर डूपर हिट रही। लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया। मदर इंडिया फिल्म कई बड़े सितारों से सजी थी। इसमें नर्गिस, राजकुमार, राजेंद्र कुमार और सुनील दत्त जैस उम्दा कलाकार थे। इस फिल्म में होली के रंग भी नजर आए। वैसे महबूब खान इससे पहले भी कई फिल्में बना चुके थे। एक फिल्म का नाम था आन, जिसमें दिलीप कुमार, निम्मी, नादिरा और प्रेमनाथ जैसे नामी कलाकार मौजूद थे। ये फिल्म रिलीज हुई थी 1952 में। इस फिल्म में भी महबूब खान ने होली का सीन खासतौर से रखा था। महबूब खान की अधिकांश फिल्मों में होली खासतौर से नजर आई। इसलिए होली के सीन्स को फिल्मों में जगह देने के लिए महबूब खान को ही सबसे पहले क्रेडिट दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *