Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंड

डीएम ने स्कूल समय पर यातायात समस्या के समाधान को स्कूल प्रबन्धको के साथ की बैठक

देहरादून

जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता शहर में स्कूल समय पर यातायात की समस्या के समाधान को लेकर ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में स्कूल प्रबन्धकों/प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधकों/प्रधानाध्यापकों को शहर की यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग देने के अनुरोध कि साथ ही निर्देश दिए कि स्कूली बच्चों को लाने ले जाने हेतु जो वाहन लगाये गए हैं वह सुरक्षा के लिहाज से गुणवत्तापूर्वक हों साथ ही कहा कि यदि स्कूल प्रबन्धकों को अतिरिक्त वाहनों की आवश्यकता है उसके अनुरोध परिवहन अधिकारी को भेजें उनके लिए वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे, जो स्कूल प्रबन्धन के अधीन रहेंगे, परिवहन विभाग द्वारा सुरक्षा के लिहाज से प्रमाणित वाहनों को अनुमति दी जाएगी। उन्होनंे स्कूल प्रबन्धकों/प्रधानाध्यापकों को भीतर ही बसों एवं अन्य वाहनों की पार्किग खोलने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोडें, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि. श्याम सिंह राणा सहित राजा राममोहनराय एकेडमी, समर वैली, ग्रीन एकेडमी, टचवुड, एनमेरी, ब्राइटलैंड, सैंट जोसेफ, हेरिटेज, सैंट थॉमस, सोशल बलूनी, स्कालर होम, एशियन वैली सैन्ट जूड, हिलग्रीन आदि स्कूलों के प्रबन्धक/प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *