Wednesday, May 15, 2024
देशसमाचार

इमरान व उनके 250 सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा

पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद जिले के थाना रमना में इमरान खान समेत उनके 250 सहयोगियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत 28 फरवरी को देर शाम मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत दर्ज की गई एफआईआर में इमरान खान के अलावा उनके करीबी लोगों में राजा खुर्रम नवाज हसन, नियाजी अहमद कुद्दुस, डॉक्टर शहजाद, उमर सुल्तान, रियाज आदि के नाम भी शामिल हैं।
एफआईआर के मुताबिक थाना रमना के पास सेक्टर 11 स्थित जुडिशियल कॉम्प्लेक्स में इमरान खान एक मामले में पेशी के लिए आए थे। एफआईआर में कहा गया है कि जहां उन्होंने और उनके साथ आए लोगों ने जुडिशियल कॉम्प्लेक्स में तोड़फोड़ मचाई और अफसरों को सरकारी काम नहीं करने दिया। उन्होंने उनमें खौफ पैदा किया। यह भी आरोप लगाया गया है कि इन लोगों के पास हथियार भी थे। साथ ही इन लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। थाना रमना इस्लामाबाद के एसएचओ रशीद अहमद की तरफ से यह रिपोर्ट दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि जब से इमरान खान ने पाकिस्तान के पूर्व जनरल बाजवा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति को पत्र लिखा है तब से इमरान खान के वफादार फौजी जनरल और उनके अनेक वफादार वरिष्ठ पदों पर तैनात सरकारी अधिकारी जिनमें अनेक सेवानिवृत्त लोग भी शामिल हैं पाकिस्तानी फौज और सरकार के निशाने पर आ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *