Monday, May 20, 2024
उत्तराखंड

बदलाव की भावना से काम कर रही है सरकारः स्वामी यतिश्वरानंद

हरिद्वार,

प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अधयक्ष संजीव चैधारी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद से मिलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाामी का लॉकडाउन मे दर्ज मुकदमे वापस लेने के लिए धान्यवाद दिया व काॅरीडोर को लेकर व्यापारी की हितो का धयान रखने को लेकर ज्ञापन दिया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा की भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाामी बदले की नहीं अपितु बदलाव की भावना से काम कर रही है। व्यापारी किसान मजदूर या सरकारी कर्मचारी हो सरकार हर किसी के हितो को धयान में रख कर काम कर रही है। व्यापारी प्रदेश और देश के विकास की आर्थिक रीढ होती है और हमेशा अच्छे व्यापारी देश हित मे कार्य करते है। स्वामी ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाामी ने सरकार का काम शुरू किया है, तब से एक एक पल प्रदेश की जनता के विकास में खपा दिया है, दिन-रात प्रदेश के उन्नति व विकास के लिए जीवन को लग कर काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार सब को साथ ले कर चलने का काम कर रही है और हमने मुकदमे वापस मे ये नहीं देखा की वो व्यापारी भाजपा की विचारधाारा का है या अन्य दल की विचार धाारा का है, सबको सामना दृष्टि से देखने का काम बस भाजपा ही करती है। प्रदेश अधयक्ष संजीव चैधारी ने कहा कि स्वामी यतिश्वरानंद के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाामी ने कोरोना काल में व्यापारी हितो में प्रदेश व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने जो आन्दोलन किया था। उसमे दर्ज मुकदमे वापस ले कर ये साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री सबको साथ लेकर चल रहे है, पूरे प्रदेश के व्यापारियो में मुकदमे वापसी को ले कर खुशी की लहर है और सभी सरकार का और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाामी का धान्यवाद कर रहे है, जल्दी ही एक प्रतिनिधिा मण्डल मुख्यमंत्री से मिलकर उनको धन्यवाद देगा। कहा कि साथ ही कॉरिडोर को ले कर भी सरकार से हमारी माँग है कि जल्दी ही सरकार स्तिथि स्पष्ट कर दे कि कहां से क्या बनना है और क्या क्या हटाया जाना है साथ ही ये ध्यान रखा जाए कि विकास के नाम पर किसी का अहित ना हो जाए। कहा कि हम को उम्मीद है की मुख्यमंत्री किसी भी व्यापारी का कोई नुकसान नहीं होने देंगेऔर जिले के अधिकारियों को कॉरिडोर की लेकर समय-समय पर व्यापारियों से वार्ता करती रहनी चाहिए। जिससे कोई भी टकराव का माहौल ना बने और सब मिलकर शहर के विकास के लिए योजना बनाकर काम करें। (फोटो-03)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *