Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

25 गोल्ड मेडल के साथ बागेश्वर के खिलाड़ियों का दबदबा

 

बागेश्वर। उत्तराखंड राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बागेश्वर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। 25 गोल्ड मेडल जीतकर बागेश्वर ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दो दिवसीय प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद खिलाड़ी वापस लौट आए हैं। उनका यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया। 21 व 22 जनवरी को हल्द्वानी के सूर्य बैंक्वट हॉल में प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 10 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 400 से भी अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यहां के खिलाड़ियों ने 25 स्वर्ण पदक जीते। यह सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता विशाखापट्टनम पंडुचेरी और आंध्र प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कोच के रूप में गोकुल खेतवाल, अनीता पांडे, जगदीश जोशी, किशोर कुमार, ललित नेगी, विवेक नेगी रहे। टीम प्रभारी अनिल कार्की थे, जबकि उतराखंड तकनीकी समिति में कमलेश तिवारी मौजूद रहे। तिवारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता क्युरेगी व पूमसे इवेंट के तहत खेली गई। इसमें क्युरेगी में 15 व पूमसे में दस गोल्ड जीते।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *