Monday, May 6, 2024
उत्तराखंड

रेसकोर्स में हुई लाखों रुपये की लूट का पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार

देहरादून। बीते 28 नवंबर की सवेरे रेसकोर्स में हुई लाखों रुपये की लूट का बुधवार को खुलासा हो गया। लूट में शामिल दो कुख्यात समेत चार आरोपी पुलिस ने दबोचे हैं। एक आरोपी फरार चल रहा है। उसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों से एक 9 एमएम पिस्टल, एक रिवाल्वर और दो देशी कट्टे बरामद हुए हैं। गैंग का सरगना नोएडा में गोल्ड लोन कंपनी में लूट के साथ ही डाक्टर का अपहरण कर फिरौती मांगने के केस में जुड़ा है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बुधवार दोपहर अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर खुलासे की जानकारी दी। 28 नवंबर की सुबह गुरमिंदर सरना निवासी रेसकोर्स के घर घुसे बदमाश उन्हें मार्निंग वॉक के लिए निकलते वक्त बंधक बनाकर लाइसेंसी रिवाल्वर, कीमती घड़ियां, कैमरे, चार लाख रुपये नगदी और कार लूट ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश में पश्चिमी यूपी, हरियाणा, दिल्ली में दबिश दी। इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी, दरोगा नरेश राठौर, लोकेंद्र बहुगुणा, संदीप कुमार के साथ एक टीम वहां अब तक डेरा डाले रही। घटना के 15 दिन बाद मेरठ के हसनपुर से पुलिस को पहली सफलता मिली। वहां से पुलिस गांव के युवक अतुल कुमार को गिरफ्तार किया। उसे लेकर पुलिस दून पहुंची। एसएसपी ने बताया कि बुधवार सुबह आशारोड़ी चेकपोस्ट से लूट के सरगना सुशील कुमार गुज्जर (38) निवासी दादरी, दौराला, जिला मेरठ, उसके सहयोगी अमृत उर्फ गुड्डू (34) निवासी अलीपुर मोरना, हस्तिनापुर, जिला मेरठ और दीपक कुमार महिपाल (20) निवासी दादरी, दौराला, जिला मेरठ को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस ने लूटी गई छह घड़ियां, एक रिवाल्वर, कार और लूट में प्रयुक्त 9 एमएम पिस्टल और दो कट्टे बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि गैंग का खुलासा करने वाली टीम को डीजीपी ने एक लाख रुपये, डीआईजी गढ़वाल रेंज ने 50 हजार रुपये और उन्होंने 25 हजार रुपये का इनाम दिया है। इस दौरान एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी शामिल रहे।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम:  इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी, केआर पांडे, दरोगा लोकेंद्र बहुगुणा, नरेश राठौर, संदीप कुमार, बलवीर डोभाल, अरुण असवाल, सैंकी कुमार, दीपक धारीवाल, सिपाही ललित, पंकज, अमित आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *