Tuesday, June 18, 2024
उत्तराखंड

राशन दुकान रायसी से अटैच करने का विरोध किया

रुड़की। इस्माइलपुर, ओसपुर नया और ओसपुर पुराना के सुखवीर सिंह, चंद्रकिरण, सुरेंद्र कुमार, इसम सिंह, लाखन सिंह, पितंबर सिंह, अजय सैनी आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी शिकायत पर जांच के बाद आपूर्ति विभाग ने गांव की राशन दुकान निलंबित कर दी थी। अब पूर्ति निरीक्षक ने तीनो गांव का राशन का कोटा रायसी की राशन दुकान से अटैच कर दिया है। रायसी उनके गांव से पांच किलोमीटर दूर है। ग्रामीण वहां राशन लेने नहीं जा सकते हैं। उन्होंने तीनो गांवों का कोटा आसपास के गांव की दुकान से अटैच करने की मांग की। एसडीएम ने कार्रवाई करने के आदेश पूर्ति निरीक्षक को दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *