Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

रेलवे कर्मचारी कार्य करते हुए अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखे : सीमा कुमार

हरिद्वार – उत्तर रेलवे नई दिल्ली की प्रमुखमुय संरक्षा अधिकारी सीमा कुमार ने कहा कि रेलवे कर्मचारी स्टेशन के अलावा पटरी और अन्य कार्य करते हुए अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें। उन्होंने रेलवे के समस्त विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सुरक्षित रहकर कार्य करने के बारे में जानकारी दी। गुरुवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री प्रतीक्षालय में संरक्षा-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुरादाबाद रेल मंडल समेत कई अधिकारियों ने शिरकत की। सीएसओ सीमा कुमार ने हरिद्वार रेलवे के विद्युत विभाग, ऑपरेटिंग, सीएनडब्ल्यू,एसएनटी,मेडिकल आदि विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान काम के साथ कैसे सुरक्षित रहकर कार्य करें,इसको लेकर उपाय बताए। अधिकारियों नेअपने-अपने विभागों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। कई कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याएं रखीं। जिस पर उन्होंने निदान का आश्वासन दिया। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के एडीआरएम अश्वनी कुमार ने भी रेलवे के अधिकारियों को सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सीनियर डीईईटीआरडी जितेंद्र कुमार,एईई श्रीकांत शर्मा, डीईएन-1अरुण कुमार सिंह,एसएस एमके सिंह, डिप्टीएसएस दिनेश कुमार झा, सीएमआई बीएसरावत, सीएचआई रामवीर शर्मा, जितेंद्र कुमार मीणा, विद्युत एसएसई ओमवीर सिंह,टीआई अजीत सिंह, सीपीएस सुमित सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *