Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

निर्वाचित प्रत्याशी पर धोखाडी का आरोप

रुड़की

रूड़की के भंगेड़ी महावतपुर जिलापंचायत सीट पर निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य की शैक्षिक योग्यता के संबंध में मांगी गई सूचना में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पूर्व प्रधान व उनके पुत्र ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि निर्वाचित सदस्य के शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र फर्जी हैए जिस संबंध में सूबे के मुख्यमंत्री व निर्वाचन आयोग से लेकर जिलाप्रशासन तक से कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने बताया इस संबंध में उनके द्वारा एक सूचना मांगी गई थी जिसमे इसका खुलासा हुआ है।
गौरतलब है कि हाल ही में पंचायत चुनाव संपन्न हुए है जिसमे भंगेड़ी महावतपुर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खुर्शीदा पत्नी शहज़ाद ने जीत हासिल की थी। इसी सीट पर पूर्व प्रधान गफ्फार की पुत्रवधु भी चुनाव मैदान में थीए अब भंगेड़ी महावतपुर के पूर्व प्रधान गफ्फार और उनके पुत्र अनस ने प्रेस कांफ्रेंस कर निर्वाचित जिलापंचायत सदस्य खुर्शीदा की शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने बताया आरटीआई के तहत ये खुलासा हुआ है। जिसमे शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैए ऐसे में प्रशासन और जनता को गुमराह कर गलत तथ्य पेश कर जीत हासिल की गई हैए जिसपर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से सदस्यता निरस्त करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *