Wednesday, May 1, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

गैला पत्थरकोट सडक़ पहुंची तो खुशी से झूमे लोग

पिथौरागढ़ – धारखेत से गैला पत्थर कोट सडक़ पहुंचने पर ग्रामीण खुशी से झूम उठे। उन्होंने सडक़ बनाने को पहुंची जेसीबी की पूजा अर्चना की और मिष्ठान वितरण किया। सडक़ निर्माण होने से पत्थरकोट की 150 से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। बुधवार को पत्थरकोट में सडक़ कटिंग करते हुए जेसीबी पहुंची। ग्रामीणों ने इस दौरान फूल मालाओं के साथ जेसीबी मशीन को लाद दिया। 2 जुलाई 2018 में इस गांव में आपदा आई थी। लोगों को सडक़ तक पहुंचने के लिए 9 किमी पैदल आवाजाही करनी पड़ती थी। 13 करोड़ की लागत से बनने वाली 28 किमी सडक़ तोमिक तक जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि गांव आपदा से प्रभावित है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से तोमिक तक मार्ग निर्माण में गुणवत्ता एवं मानक का ध्यान रखने को कहा। जिससे भविष्य में गांव किसी प्रकार का कोई खतरा न हो।सडक़ पहुंचने पर एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष विक्रम दानू के नेतृत्व में लोगों, साइट इंचार्ज दान सिंह अधिकारी, विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *