Wednesday, May 1, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

पथरौली सडक़ निर्माण की मांग को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़ – पथरौली सडक़ निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने यहां अनशन स्थल में पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान हरीश चंद्र तीसरे दिन भी अनशन पर डटे रहे। इस दौरान उनके आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे ग्रामीणों ने शासन प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारे लगाए और आक्रोश प्रकट किया। बुधवार को ग्रामीणों ने सडक़ का निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से सीएम को पत्र भेजा। ग्रामीणों ने कहा कि वो सडक़ निर्माण की मांग को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटकर परेशान हो गए हैं। कहा इसके बाद भी सडक़ के निर्माण को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। कहा सडक़ को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। लेकिन बजट नहीं होने के कारण वे सडक़ का निर्माण कार्य शुरू नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान उक्रांद के चंद्रशेखर कापड़ी और किसान संगठन के अध्यक्ष सुभाष जोशी ने धरना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने शीघ्र सडक़ का कार्य शुरू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान प्रकाश कुमार, लालू राम, जानकी देवी, नीमा देवी, रंजना देवी, ममता देवी, गीता देवी, संगीता देवी,प्रभा देवी, बसंती देवी, शांति देवी, जानकी देवी, युवराज सिंह, दिनेश चंद्र, चंद्रशेखर, नरेश, शेखर, होशियार सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *