Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड पुलिस वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग पुलिस प्रथम 

रुद्रप्रयाग। हरिद्वार में आयोजित वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। पुलिस टीम की सफलता पर पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बधाई दी है। साथ ही भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से ही उत्तराखंड पुलिस कार्मिकों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ हर वर्ष समय-समय पर खेले एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होती है। इसी के चलते पुलिस मुख्यालय द्वारा वार्षिक खेल कैलेंडर जारी करते हुए संबंधित जनपद व पीएसी वाहिनियों को खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इसी के चलते जनपद हरिद्वार की पुलिस लाइन रोशनाबाद में 20वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कम्प्यूटर, एन्टी सबोटाज एवं डाग स्क्वाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की टीम द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। वीडियोग्राफी प्रतियोगिता के टीम इवेंट में जनपद रुद्रप्रयाग के उपनिरीक्षक आशुतोष चौहान एवं उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र शाह द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। मुख्य अतिथि जिला जज हरिद्वार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ट्राफी देकर टीम को सम्मानित किया गया। इधर, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस टीम की इस सफलता पर बधाई दी। अपेक्षा की कि अन्य खेलों में भी रुद्रप्रयाग पुलिस जनपद का नाम रौशन करेगी। बता दें कि आगामी 26 नवम्बर को जनपद पौड़ी गढ़वाल में आयोजित होने वाली 18वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए भी जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की टीम पौड़ी के लिए रवाना हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *