Monday, May 20, 2024
उत्तराखंड

शराब तस्करी के लिए चोरी की थी पुराने मालिक ने कार, गिरफ्तार

 

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र से चोरी की गई कार पूर्व स्वामी ने पर्वतीय क्षेत्र में शराब तस्करी करने के मकसद से चोरी की थी। चंद घंटों में ही चोरी की गई कार बरामद करते हुए कनखल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, कनखल पुलिस के हत्थे मोबाइल फोन झपटमार भी चढ़े हैं, जिनके कब्जे से कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। प्रभारी एसपी क्राइम रेखा यादव ने कनखल थाना कैंपस में पत्रकारों को बताया कि राजागार्डन जगजीतपुर निवासी मोहित भट्ट की कार गली से चोरी कर ली गई थी। कनखल पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे की आधार पर जांच की तब पीछा करते हुए पुलिस रुद्रप्रयाग पहुंच गई। पुलिस टीम ने कार बरामद करते हुए आरोपी सुभाष बिष्ट पुत्र प्रेम बिष्ट निवासी सुरसाल ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग को दबोच लिया। आरोपी कार का पूर्व मालिक है, रजिस्ट्रेशन भी अभी तक उसी के ही नाम पर चल रहा है। मौजूदा स्वामी ने कार अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं कराई थी। एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपी शराब तस्करी करता है, उसने तस्करी के मकसद से ही कार चोरी की थी। चूंकि कार की एक चाभी उसके पास पहले से ही थी इसलिए आसानी से वह कार चोरी कर ले जाने में कामयाब रहा। एसपी क्राइम ने बताया कि पिछले दिनों हुई मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं का भी खुलासा किया गया है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को पकड़ लिया, जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपियों के नाम मोंटी पुत्र रघुवीर एवं राहुल पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव टांडाभागमल लक्सर है। एक आरोपी गुरमीत पुत्र राजेश की तलाश कर रहे हैं। एएसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से छीने गए दो मोबाइल फोन एवं कुछ नकदी बरामद हुई है। इस दौरान सीओ सिटी मुकेश ठाकुर, प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान, जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *