Tuesday, May 14, 2024
उत्तराखंड

201 ग्राम स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। चण्डीघाट पुल के नीचे से गिरफ्तार किए गए तस्कर के कब्जे से 201 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। बरामद स्मैक देहरादून में सप्लाई की जानी थी। सीसीआर टावर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्त देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत श्यामपुर थाना पुलिस, सीआईयू व एडीटीएफ टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किए गए आरोपी कलीम निवासी ग्राम शेखपुरा कदीम मौहल्ला पत्थरों वाला कुंआ थाना कोतवाली देहात सहारनपुर यूपी को इसके पूर्व भी स्मैक तस्करी के मामले में देहरादून में वर्ष 2021 में क्लेंमेंटाउन थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह बरेली से स्मैक लाकर देहरादून में बेचता है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, चण्डी चौकी प्रभारी एसआई चरण सिंह चौहान, कांस्टेबल धर्मेन्द्र, श्रीकांत, मनोज व राजेंद्र तोमर, सीआईयू उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, हेडकांस्टेबल सुंदर, कांस्टेबल वसीम, नरेंद्र, मनोज, हरवीर व एडीटीएफ कांस्टेबल दीपक चौधरी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *