Friday, May 17, 2024
देश

लिज ट्रस ने जेरेमी हंट को बनाया नया वित्तमंत्री

 

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस के सामने इस हफ्ते अपनी कुर्सी बचाने की जद्दोजहद रहेगी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, आर्थिक संकट से गुजर रहे ब्रिटेन में एक तरफ मार्केट के नतीजे यह निर्धारित करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे कि वह पद पर बनीं रहती हैं या नहीं, दूसरी तरफ ऋषि सुनक के समर्थक भी अब उन्हें पद से हटाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। दफ्तर में केवल 40 दिन रहने के बाद ट्रस ने अपने नए वित्तमंत्री जेरेमी हंट की नियुक्ति की। लिज ट्रस उन्हें देश में वित्तीय स्थिरता बनाने के लिए लाईं हैं। इससे पहले उन्हें अपने पहले वित्त मंत्री को पद से हटाना पड़ा था। लिज ट्रस की आर्थिक योजना के चलते ब्रिटेन के बाजार में उथल-पुथल मच गई थी। लिज ट्रस सोमवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर अपनी नई कैबिनेट के लिए एक स्वागत समारोह रखने जा रही हैं ताकि मध्यावधि बजट के लिए उनके विचार शामिल किए जा सकें। जेरेमी हंट 31 अक्टूबर को अपनी नई वित्तीय योजना घोषित करेंगे। जेरेमी हंट कंजरवेटिव पार्टी के सभी सांसदों के साथ बैठक कर उनके विचार भी इसमें शामिल करेंगे।

खबर है कि जेरेमी हंट भी टैक्स बढ़ाने और खर्चे घटाने पर जोर देंगे। अगर लिज ट्रस मार्केट को संभालने में कामयाब रहती हैं तो उनकी दूसरी परीक्षा पार्टी में बगावत को थामने की होगी। तीन टोरी नेता खुलेआम लिज ट्रस के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं। कई अन्य ने निजी तौर पर कहा है कि वो ग्राहम ब्रैडी को पत्र लिखकर पार्टी के नियम बदलने को कहेंगे ताकि ट्रस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सके। ग्राहम ब्रैडी, 1922 की कमिटी की बेकबेंच के चेयरमैन हैं जो पार्टी मामलों में बड़ी भूमिका निभाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *