Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरेंसमाचार

अवैध रूप से रखी प्लास्टिक और रबड़ पकड़ी

रुड़की

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने गुरुवार को मंगलौर के टांडा-भनेड़ा क्षेत्र में निरीक्षण किया। वहां एक गोदाम में अवैध रूप से प्लास्टिक और रबड़ का भंडारण पाया गया। जिस पर टीम ने गोदाम को सील कर दिया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुभाष पंवार टीम के साथ निरीक्षण के लिए मंगलौर पहुंचे। बताया कि भंडारण की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इस अपशिष्ट का प्रयोग ईंट-भट्ठों और चरखियों में किए जाने की बात सामने आई है। इसको लेकर शिकायतें भी क्षेत्रीय कार्यालय को मिल रही थी। इसलिए गोदाम को सील कर दिया गया है। टीम में सहायक वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. अजीत सिंह, राहुल नेगी जबकि प्रशासन की ओर से राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *