Wednesday, May 15, 2024
उत्तराखंड

भारत नेपाल सीमा पर काली नदी का जल स्तर बढ़ा, चेतावनी जारी

पिथौरागढ़ धारचूला

पिथौरागढ़ जिले में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश आफत बन कर बरस रही है। लगातार हो रही वर्षा के कारण यहां सरयू, गोरी, काली, रामगंगा आदि नदियों का जल स्तर भी बढ़ रहा है। जिससे नदी किनारे बसी बस्तियों पर भी खतरा मंडराने लगा है। तो वहीं भारत नेपाल सीमा पर बहने वाली काली नदी का जलस्तर 889 मीटर से 889.60 मीटर पर पहुँच गया है। धारचूला सहित जौलजीबी, बलुआकोट व अन्य जगहों पर, काली नदी का जल स्तर, डेन्जर_लेवल पर पहुँचने से, नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में, खतरे की प्रबल सम्भावना बनी हुई है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन, नदी किनारे बसे जनमानस से सावधानी, सुरक्षा एवं सतर्कता बनाये रखने को अपील कर रहा है। ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *