Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

यातायात निरीक्षक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप – गाडी पर डंडा मारकर शीशे और बोनट को पहुंचाया नुक्सान -अधिकारियों से की शिकायत

​हरिओम गिरी/रूड़की

रुड़की – यातायात निरीक्षक पर दुर्व्यवहार के साथ ही डंडा मारकर गाड़ी का बोनट व शीशा क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए आला पुलिस अफसरों से मामले की शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता जिला पंचायत अध्यक्ष के पति का रिश्तेदार है।

रेलवे स्टेशन के समीप महावीर एनक्लेव में निवास करने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी के पति अशोक चौधरी के रिश्तेदार अशोक चौधरी ने सीओ रुड़की को दी लिखित शिकायत में कहा है कि वह बीती रात्रि लगभग 8 बजे अपनी बुलेरो गाड़ी द्वारा देहरादून से हरिद्वार होते हुए रुड़की आ रहे थे। सोलानी पुल पर भारी जाम होने के चलते उनके चालक ने गाड़ी नहर पटरी वाले रास्ते की ओर मोड़ दी। आरोप है कि यहां खड़े यातायात निरीक्षक अकरम अली ने बिना कुछ बात किये डंडा गाड़ी के बोनट और शीशे पर तेजी से दे मारा। इससे बोनट क्षतिग्रस्त होने के साथ ही शीशा क्रेक हो गया। अशोक का आरोप है कि उसने गाड़ी से उतरकर यातायात निरीक्षक से बात की तो उन्होंने उसके साथ दुर्व्यवहार किया तथा गाली गलौच की। अशोक चौधरी ने कार्रवाई की मांग की है।

अशोक चौधरी का कहना है की हम यातायात नियमो के पालन करते हुए रूड़की लौट रहे थे फिर भी उन्हें अगर हमारी कोई गलती दिखाई दी तो वो हमारी गाडी को सीज कर सकते थे या चालान कर सकते थे लेकिन हमारी कोई भी गलती नहीं थी उन्होंने बिना किसी कारण ही हमारी गाडी को नुक्सान पहुंचाया है और बदतमीजी की है हमने आज रूड़की सीओ से मामले की लिखित शिकायत कर दी है और कल एसएसपी से भी शिकायत की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *