Tuesday, June 18, 2024
उत्तराखंडसमाचार

आईआईटी रुड़की में दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का समापन

ROORKEE

भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान रुड़की में बदलते वातावरण और मौसम को लेकर दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का विधिवत रूप से समापन किया गया। सेमिनार में कई शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों ने भाग लिया। इस दौरान कई विषयों पर चर्चा भी हुई और एक दूसरे से सुझाव भी मांगे गए। दरअसल इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य ग्लोबल वार्मिग को लेकर आज वैज्ञानिक चितिंत हैं, इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ समय की बारिश भी आपदाओं का रूप ले रही है, साथ ही इन आपदाओं से कैसे निपटा जा सकता है इसको लेकर पहले से तैयार रहना होगा, जिससे जानमाल के नुकसान से बचा जा सके।
समारोह के दौरान डॉ. मित्रा और प्रो. ए के चतुर्वेदी ने सम्मेलन की शीर्ष 3 सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों के लिए प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *