Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

चिटफंड घोटाले की नामजद आरोपी महिला यूपी से गिरफ्तार

 

चम्पावत। चम्पावत पुलिस ने चिटफंड घोटाले की नामजद महिला आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला पर पुलिस ने दस हजार रुपये का इनाम भी रखा था। अब मुख्य आरोपी समेत पांच लोग सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। दो साल पूर्व टनकपुर के विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी कैलाश चंद्र रावत पुत्र केशव रावत ने कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें कहा गया था कि चिटफंड कंपनी के एमडी प्रदीप कुमार अस्थाना ने टनकपुर व लोहाघाट में अपने साथी मोइनुद्दीन खान, जयपाल सिंह और प्रार्थना अस्थाना के साथ मिलकर कैमुना क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कंपनी खोली। जिसमें चम्पावत के अलावा पूरे प्रदेश के लोगों से ठगी करके निवेश करवाया गया। जानकारी के अभाव में लोगों ने अपनी मेहनत की जमापूंजी को कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया। लेकिन कुछ समय बाद कंपनी लोगों का पैसा मारकर भाग गई। ठगी का एहसास होने पर लोगों ने एमडी समेत अन्य आरोपियों पर मुकदमे दर्ज करवाए। जांच शुरू हुई तो पुलिस ने चिटफंड घोटाले के मुख्य आरोपी प्रदीप अस्थाना समेत चार लोगों को एक साल पहले ही जेल भेज दिया था। जबकि नामजद महिला आरोपी लखनऊ, यूपी निवासी प्रार्थना अस्थाना लंबे समय से फरार चल रही थी। उसे भी बीते सोमवार को गौतमबुद्ध नगर, यूपी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला पर पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने दस हजार का इनाम भी रखा था। एसपी ने बताया कि आरोपी महिला को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई दिलवर सिंह भंडारी, मोहित बर्मा, बसंती बिष्ट, एसओजी मनीष खत्री, सर्विलांस सेल के गिरिश भट्ट आदि रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *