Wednesday, May 8, 2024
उत्तराखंड

भर्ती की मांग को लेकर 8 बेरोजगार बैठे भूख हड़ताल पर

हल्द्वानी। नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगारों की भूख हड़ताल जारी है। बेरोजगारों ने सरकार पर झूठे आश्वसन देने का आरोप लगाते हुए तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।दरअसल, 8 जुलाई को 2621 पदों पर भर्ती की मांग को लेकर चार बेरोजगार धरने पर बैठे थे। जिनको पुलिस ने जबरन उठा कर हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया। बाद में भूख हड़ताल पर बैठीं कविता और तनुजा ने तबीयत बिगड़ने पर भूख हड़ताल तोड़ दी। इधर, मांगों पर कार्रवाई न होते देख बेरोजगारों में आक्रोश बढ़ गया है। शनिवार को बुद्ध पार्क में एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष बब्लू, भगवती प्रसाद, सुनील शाह, गौरव उप्रेती, आशीष, रघुबीर सिंह, केशव, मुकेश लसपाल भूख हड़ताल पर बैठे रहे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा सरकारी अस्पतालों में मानकों के अनुसार नर्सेज के 11500 से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। सरकार इन्हें भरने को कोई कदम नहीं उठा रही है। बताया कि 12 दिसंबर 2020 को नर्सेज के 2621 पदों पर विज्ञप्ति निकाली गई थी जिसे आज तक भरा नहीं गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा। यहां राजेश, बबीता रानी, तनुजा, एकता, मन्नू कठायत, कार्तिक उपाध्याय, माया धामी, मोनिका, ज्योति, नेहा रौतेला, देवेंद्र, योगेश कुमार, किशन चंद्रा, जितेंद्र जोशी, विनोद जोशी, दीपक मनकोटी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *