Friday, May 17, 2024
उत्तराखंड

पंप के पास पार्क किए गए वाहनों म्युजिक सिस्टम गायब

बागेश्वर। कांडाधार में पेट्रोल पंप के पास पार्क किए गए वाहनों से म्यूजिक सिस्टम चोरी हो गए हैं। इतना ही नहीं टायरों में कील डालकर उन्हें भी पंक्चर कर दिया गया है। एक डाक्टर के प्राइवेट वाहन में भी तोड़फोड़ हुई है। चालकों ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने अज्ञात चोरों को पकड़ने और उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। कांडा रोड पर कांडाधार के समीप पेट्रोल पंप है। जहां आसपास के चालक शाम को वाहन पार्क करते हैं। बुधवार की शाम को चालक विजय सिंह भंडारी, संजय भंडारी, हितेश बनकोटी, हरीश आर्य, सूरज कनवाल के अलावा डॉ. प्रमोद कुमार जंगपांगी ने अपना वाहन पार्क किया। वह घर चले गए और सुबह लौटे। उन्होंने बताया कि दो प्राइवेट वाहनों में लगा म्यूजिक सिस्टम गायब थे। कारों के दरवाजे को खोलने का प्रयास किया गया। जिसके कारण लॉक टूट गए। नौ वाहनों के टायर में सूजा डालकर उन्हें पंक्चर कर दिया। टायर में छेद होने के कारण वह बेकार हो गए हैं। टैक्सी चालकों ने बताया कि उनका दिन भी खराब हो गया है। उन्होंने कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है। बताया कि गुरुवार की सुबह तीन लोग पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं। इधर, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *