Tuesday, May 14, 2024
उत्तराखंड

शुद्ध हवा एवं जल के लिए पौधरोपण एकमात्र विकल्प

श्रीनगर गढ़वाल। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआईटी) उत्तराखंड श्रीनगर ने रोटरी क्लब, श्रीनगर गढ़वाल के साथ मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम चलाया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने संस्थान के अधिकारियों, शिक्षकों और रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर जगह-जगह फलदार एवं अन्य प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। प्रो. अवस्थी ने कहा कि शुद्ध हवा, जल एवं अन्य प्राकृतिक सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रकृति का संरक्षण अति आवश्यक है। इसके लिए पौधरोपण ही एकमात्र विकल्प है। पौधों के संरक्षण एवं प्रकृति कि स्वच्छता का कार्य देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से एक जागरूक नागरिक के तौर पर अपने भविष्य को सवांरने के लिए पौधारोपण एवं स्वच्छता जैसे कार्यक्रमों पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात की। इस अवसर पर डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी, डॉ. हरिहरन मुथुसामी, डॉ. कुलदीप सिंह, पारस, सुमित नौटियाल एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *