Monday, May 20, 2024
उत्तराखंड

पौधरोपण दुनिया की सबसे बड़ी सेवा : त्रिवेंद्र

देहरादून। पौधे लगाना दुनिया की सबसे बड़ी सेवा है। विद्यार्थी परिषद का ये अभियान सदियों तक याद रखा जाएगा। ये बात पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने शनिवार को दून विवि में एबीवीपी की ओर से चलाए गए वृक्षमित्र अभियान के दौरान कही। उन्होंने छात्रों से ज्यादा से ज्यादा पीपल और बर्गद के पौधे लगाने की अपील की। कहा कि ये सबसे ज्यादा आक्सीजन इस धरती को देते हैं। इस दौरान परिषद के पश्चिम यूपी व उत्तरांचल क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने कहा कि परिषद रचनात्मक कार्यक्रमों से पर्यवरण संरक्षण भी करती है। परिषद ने देश भर में इस साल एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान विद्यार्थियों ने 51 पौध वहां लगाए। कार्यक्रम में विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, प्रान्त संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत, रजिस्ट्रार डॉ. एमएस मंदरवाल, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. राजेश भट्ट, डॉ. एचसी पुरोहित, डॉ. नरेंद्र रावल, सहमंत्री ऋषभ रावत, संकेत नौटियाल, पूर्व विभाग संगठन मंत्री सकेन्द्र रावत, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, जिला सयोंजक चंदन नेगी, जिला विद्यार्थी विस्तारक कैलाश बिष्ट, महानगर एसएफडी प्रमुख विकास कोहली, महानगर सहमंत्री राहुल जुयाल, नगर अध्यक्ष विपिन नौटियाल, पार्थ जुयाल, आकाश पंवार, अनुज नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *