Friday, May 17, 2024
उत्तराखंड

विनीत कुमार संगल बने केजीसीसीआई के अध्यक्ष

रुद्रपुर। बुधवार को कुमाऊं गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केजीसीसीआई) की 33वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) में वर्ष 2022-2023 की कार्यकारिणी कमेटी का चुनाव हुआ। इसमें विनीत कुमार संगल को अध्यक्ष चुना गया। वहीं आलोक गोयल को महासचिव बनाया गया। रमेश मिड्ढा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और हरीश ईशपुजानी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। रुद्रपुर के होटल रेडिशन में हुई एजीएम में 15 सदस्य भी चुने गए। यहां केजीसीसीआई के निवर्तमान अध्यक्ष विकास जिंदल ने कहा कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सभी सदस्यों के सक्रिय योगदान से चैंबर की गतिविधियों को पूर्ण किया गया है। उन्होंने वर्ष 2021-22 में चैंबर की गतिविधियों तथा शासन स्तर से मिली उपलब्धियों की भी जानकारी दी। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीत कुमार संगल ने चैंबर की कार्ययोजना बताई। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी औद्योगिक विकास के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने आशा जताई कि उद्योगों की समस्याओं को अब शासन स्तर पर प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा। यहां पर चैंबर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बंसल, देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सुधांशु जिंदल, अतुल असावा, नरेश घई, हरीश कुमार, पीसी विश्वकर्मा, संजय अदलखा, मयंक अग्रवाल, बीएस सहरावत, पुनीत सिंघल, संजीव तोमर, संजय सिंह, अनूप सिंह, मधुप मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *