Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

चकराता महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रोपे पौधे

विकासनगर। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से पर्यावरण दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेने के साथ ही महाविद्यालय परिसर और आसपास की खाली पड़ी जमीन पर पौधरोपण किया।
प्रभारी प्राचार्य डा. सुनीता ने छात्रों को बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों के तापमान में हो रही वृद्धि का कारण पर्यावरण प्रदूषण है। प्रकृति के साथ अनावश्यक छेड़ छाड़ का खामियाजा पूरी मानव जाति के साथ ही सभी जीव जंतुओं को भुगतना पड़ रहा है। जंगलों का दायरा सिमटने के कारण वन्य प्राणी आवासीय बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे मानव और वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही हैं। ग्लेशियरों के सिमटने से धरती पर पीने के पानी का संकट पैदा हो जाएगा। पानी कम होगा तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी डा. कुलदीप चौधरी ने बताया कि धरती पर जीवन को बचाए रखने के लिए हरियाली का होना जरूरी है। हरियाली तभी रहेगी जब पर्याप्त पानी होगा। उन्होंने कहा कि पानी को बचाना भी प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उतना ही पानी खर्च किया जाना चाहिए जितना जरूरी हो। कहा कि प्रकृति से सुरक्षा पाते रहने के लिए उसका संरक्षण करना जरूरी है, जिसके लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने चाहिए। इस दौरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *