Friday, May 17, 2024
दिल्ली

नेपाल में बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ा

काठमांडू। नेपाल में और मोतिहारी में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। लालबकेया, ललबेगिया, डुमरिया घाट, गंडक और बूढ़ी गंडक नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि से बाढ़ के दंश को झेलने का खतरा मंडराने का डर है। लगातार बारिश से शिवहर-मोतिहारी राजमार्ग पर बेलवा में कच्ची सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। बाल्मिकीनगर बैराज से छोड़े गए पानी व लगातार बारिश से मोतिहारी-शिवहर सड़क बंद हो गई है। मोतिहारी सगौली के नदी किनारे बसे गांवों पर कटाव से जलमग्न होने का खतरा मंडराने लगा है। लोग प्रशासन की सुस्त चाल से परेशान हैं। लोग सुध नहीं लेने का आरोप लगा रहे हैं। दहशत का माहौल है। लगातार हो रही बारिश और जिला प्रशासन की सुस्ती से नदियों के किनारे बसे गांव खासतौर पर सगौली के गांव पर नदियों में हो रहे कटाव से लोगों के घरों के नदी में विलीन होने का भी खतरा मंडराने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *