Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

मांग पूरी नहीं होने पर शिक्षक 28 को दून में निकालेंगे रैली

चम्पावत – जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। मांगे पूरी न होने पर 28 जून को प्रदेश व्यापी रैली में विरोध प्रदर्शन करने की मांग की। गुरुवार को जूहा शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष रमेश देव के नेतृत्व में शिक्षकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने समग्र शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों को तय समय से वेतन देने, राज्य में केंद्र के समान पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी शिक्षक संवर्ग लागू करने, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालयों का एकीकरण करने, जूनियर सहायक अध्यापकों को पूर्व में जारी शासनादेश के अनुसार प्रस्ताव क्रम में विकल्प छूट देने की मांग की। इसके अलावा एसएसए के तहत संचालित जूहा में प्राथमिक अध्यापक के पद सृजित करने, 30 से कम छात्र संख्या वाले हाईस्कूल का विलय नजदीकी इंटर कॉलेज में करने और जूहा के प्रधानाध्यापकों को पदोन्नती के अवसर उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो जूहा शिक्षक 28 जून को देहरादून में महारैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर दीवान सिंह पुजारी, जगदीश तड़ागी, पान सिंह अधिकारी, पुष्कर नाथ, राजू कुमार, निर्मल कुमार, अखिलेश ओली, उमेश जोशी, धीरेन्द्र करायत, निर्मल कुमार, सहदेव पुनेठा, राम प्रसाद, आनंद राम, दीपक महरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *