Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरेंसमाचारहोम

बीईजी आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवड़ियों को डूबने से बचाया

हरिद्वार,

कांवड़ मेले के दौरान बीईजी आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बीईजी आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों व श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। मंगलवार को 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बीईजी आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बीईजी आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिंग से शिवभक्त कांवड़ियों को गंगा में पुलों से कूदने, गंगा के किनारे गहरे स्थानों एवं अधिक जल प्रवाह में स्नान न करने के लिये जागरूक भी किया जा रहा है तथा सभी शिवभक्त कांवडियों को गंगा किनारे रेलिंग लगे हुए स्थानों पर ही स्नान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। बीईजी आर्मी तैराक दल कमाण्डेण्ट राजेश सिंह (विसेमे) के निर्देशन, डिप्टी कमाण्डेण्ट संजीव पठानिया, कर्नल एसके मानव, ले. कर्नल महिप सिंह, ले. कर्नल प्रतीक गुप्ता, मेजर एस चक्रवर्ति के नेतृत्व में सूबेदार खेमसिंह, नायाब सूबेदार लखबीर सिंह, हवलदार अमनदीप, हवलदार बिलावल एस श्रेष्ठ, हवलदार हरप्रीत सिंह, हवलदार मन्दीप सिंह, हवलदार मनप्रीत सिंह, सैपर्स राहुल सिंह रावत, भाष्कर सीना, संग्राम साहु, अमूल सिंह, दीपंशु, मेघराज सिंह, रामू कुमार, रोहित द्वारा कांवड मेला क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर शिवभक्त कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाने के लिये कर्मठता एवं तत्परता से सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *