Saturday, May 18, 2024
समाचार

राजगद्दी की तरफ बढ़ रहे सऊदी के क्राउन प्रिंस

रियाद। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई छवि बना चुके हैं। इसकी झलक हाल ही में जो बाइडन के जेद्दा दौरे में दिखी, जहां सऊदी प्रिंस के सामने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हर मामले में कम प्रभावी लगे। जो बाइडन ने पहले कई मौकों पर कहा था कि वो एमबीएस यानी सऊदी क्राउन प्रिंस से कभी नहीं मिलेंगे, लेकिन वक्त का तकाजा देखिए, बाइडन को आखिरकार सऊदी जाना पड़ा। वन-टू-वन मीटिंग में वो एमबीएस के सामने दबाव में नजर आए। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद बिन सलमान 15 जुलाई को जो बाइडन से मिले जरूर। लेकिन अपनी तरफ से किसी मुद्दे पर कोई आश्वासन नहीं दिया। उन्होंने बाइडन से कई मुद्दों पर अपेक्षाकृत कम बात की। इस दौरान उन्होंने तेल का उत्पादन बढ़ाने पर कोई गारंटी नहीं दी और न ही रूस या चीन के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करने का वादा किया। इससे समझा जा सकता है कि मोहम्मद बिन सलमान किस तरह अपनी शर्तों के साथ दुनिया की पॉलिटिक्स में आगे बढ़ रहे हैं। साल 2015 में सुल्तान सलमान ने गद्दी संभाली। साल 2017 में उन्होंने एमबीएस को क्राउन प्रिंस घोषित किया था। उनका फैसला चौंकाने वाला था, क्योंकि मुकरिन बिन अब्दुलअजीज और मोहम्मद बिन नैफ को अगला क्राउन प्रिंस माना जा रहा था। एमबीएस क्राउन प्रिंस बनने के अलावा देश के रक्षा मंत्री बने और रॉयल कोर्ट के मुखिया भी। इसके साथ ही उनके पास दोहरी जिम्मेदारी भी आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *