Friday, May 10, 2024
देशराष्ट्रीय

चीन ने भूटान की आमो चू घाटी में बसाया गांव

नई दिल्ली/बीजिंग। अपनी महत्वाकांक्षी नीतियों के तहत चीन अब भूटान के रास्ते भारत को घेरने की तैयारी कर रहा है। चीन ने डोकलाम से 9 किमी दूर भूटान की अमो चू घाटी में गांव बसा लिया है। भूटानी इलाके में मौजूद इस गांव का नाम चीन ने पंगडा रखा है। भारत ने इस मामले के तीन दिन बाद कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर डालने वाले सभी विकास पर लगातार नजर रख रहा है। डोकलाम वही जगह है, जहां 2017 में चीन और इंडियन आर्मी का सामना हुआ था।
डोकलाम में गांव के निर्माण की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं। सबसे पहले नवंबर 2019 में पहली तस्वीर आई थी। अब ये गांव पूरी तरह से आबाद हो चुका है। लगभग हर घर के आगे कार दिखाई दे रही है। पंगडा के पास ही ऑल वेदर रोड है, जो चीन ने भूटान की जमीन पर कब्जा कर बनाई है। यह रोड तेज बहाव वाली अमो चू नदी के किनारे है, जो भूटान के 10 किमी अंदर है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से जब चीनी गांव को दिखाने वाली सैटेलाइट तस्वीरों के बारे में पूछ गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं मीडिया में आई खबरों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं विशेष रूप से डोकलाम के संदर्भ में एक विस्तृत बात कहना चाहता हूं कि कृपया आश्वस्त रहें। सरकार भारत की सुरक्षा पर असर डालने वाले सभी घटनाक्रमों पर लगातार नजर रखे हुए है और इसकी सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *