Thursday, May 9, 2024
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में बस नर्मदा नदी में गिरी, 14 की मौत

 

धार/खरगोन।
मध्य प्रदेश में धार-खरगोन की सीमा पर स्थित खलघाट पर एक यात्री बस नर्मदा नदी में गिर गई है. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है. बस इंदौर से पुणे की ओर जा रही थी. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई मंत्रियों ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री चौहान ने बस दुर्घटना का तुरंत संज्ञान लिया. बताया जा रहा है कि बस का स्टीयरिंग फेल होने की वजह से हादसा हुआ।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन को शीघ्र मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। बस को निकालने का और उसमें फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को भी मौके पर भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए। वह खरगोन, इंदौर जिला प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं. दूसरी ओर, बस को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। इंदौर, धार, खरगोन, बड़वानी की रेसक्यू टीमें बचाव कार्य मे लगीं थी। इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा, धार-खरगोन कलेक्टर, एसपी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि बस का स्टीयरिंग फेल होने से हादसा हुआ। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर चर्चा की। उन्हें हादसे की जानकारी दी और कहा कि मध्य प्रदेश से सभी शवों को सम्मान के साथ महाराष्ट्र भेजा जाएगा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खलघाट की घटना पर कहा कि बस में 40 लोग सवार थे। बस इंदौर से पुणे जा रही थी। यह हादसा आगरा-मुंबई हाईवे पर हुआ. हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया- ‘धार के खलघाट में एक यात्री बस के नर्मदा नदी में गिरने से कई नागरिकों के जान गंवाने की खबर दुखदायी है. ईश्वर इस हादसे में दिवंगत हुए नागरिकों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को ये आघात सहने की शक्ति प्रदान करे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया- ‘धार जिले के खलघाट में नर्मदा नदी में सवारियों से भरी एक बस के गिरने की दुखद जानकारी मिली है। मैं सरकार व प्रशासन से मांग करता हूं कि युद्ध स्तर पर बचाव कार्य कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जावे. ईश्वर से सभी को सकुशल रखने की कामना करता हूं’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *