Sunday, May 12, 2024
उत्तराखंड

सीएम को वायुरथ महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया 

चम्पावत। सुंई और बिशुंग के परस्पर सहयोग से होने वाला अषाढ़ी मेला वायु रथ महोत्सव का लेकर लोगों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मेले को सरकारी मेला घोषित करने और अनुदान स्वीकृत करने की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने सीएम धामी को मेले में आने का न्योता भी दिया। वायुरथ महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्याम चौबे के नेतृत्व में समिति ने सीएम धामी से मिलकर आठ अगस्त से 12 अगस्त तक लगने वाले वायुरथ महोत्सव में आने का न्योता दिया। उन्होंने पांच गांव सुंई और 20 गांव बिशुंग की ओर से देवी रथ यात्रा का स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की विशिष्ट पौराणिक वायुरथ महोत्सव में बगैर रस्सियों के 15 किमी. उबड़-खाबड़ दुर्गम रास्तों से चलने वाली चमत्कारी रथ यात्रा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मेले को सरकारी मेला घोषित करने, पर्यटन एवं सांस्कृतिक कोरिडोर में जोड़ने,अनुदान स्वीकृत करने और प्रदेश के बाहर से भी प्रसिद्ध सांस्कृतिक दलों को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। जिसमें सीएम ने आमंत्रण को स्वीकार कर मांगों पर सहमति प्रदान की। इस मौके पर मदन पुजारी, गौरव पांडेय,नरेश करायत, दीपक ओली, हयात सिंह माहरा, दीपक पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *