Sunday, May 19, 2024
देशराष्ट्रीयसमाचार

ब्रिटेन के पीएम पद की दौड़ में सुनक ने दूसरी बाधा भी पार की

 

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक दूसरे दौर में भी आगे निकल गए हैं। इसके साथ ही उन्होंनें प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी प्रबल दावेदारी प्रस्तुत की है। लेकिन अभी कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच मतदान के पांच चरण होने हैं। यह चरण आने वाले गुरुवार तक पूरे हो जाएंगे। तब तक पद की दावेदारी के लिए दो ही दावेदार बचेंगे। ऐसे में किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी हो सकती है। वैसे भी उन्हें इस दौड़ में वाणिज्य मंत्री पेनी मोरडुएंट से कड़ी टक्कर मिल रही है।

दूसरे दौर के मतदान में जहां सुनक को 101 के वोट हासिल हुए वहीं पेनी मोरडुएंट को 83 वोट प्राप्त हुए। वहीं दूसरे दौर की वोटिंग में भारतीय मूल की एटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन सबसे कम वोट (27) लेकर दौड़ से बाहर हो गई हैं। इसके साथ ही अब इस दौड़ में ऋषि सुनक (101 वोट) और पेनी मोरडुएं (83 वोट) के अलावा विदेश मंत्री लिज ट्रुस (64 वोट), पूर्व मंत्री केमी बाडेनोक (49 वोट) और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता टॉम टुगेनडैट (32 वोट) बचे हैं। 21 जुलाई तक यह तय हो जाएगा कि वह कौन से दो उम्मीदवार है जिनमें से किसी एक को करीब 2 लाख कंजर्वेटिव पार्टी सदस्य अपना अगला प्रधानमंत्री चुनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *